डिजिटल इंडिया ने पिछले कुछ समय में देश में काफी सारी प्रक्रियाओं में बदलाव किया है। इस पहल की वजह से अब कई सारे काम आसान हो चुके हैं। जिन कामों को करने के लिए पहले लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था अब वह घर बैठे ही चुटकियों में होने लगे हैं। जी हां, ऐसा ही एक काम है RTO से जुड़ी हुई सुविधाओं का लाभ लेना। पहले RTO से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को RTO ऑफिस में लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था परंतु अब लैपटॉप या मोबाइल की मदद से घर में ही चुटकियों में यह काम हो जा रहा है।
और इस काम को पूरा करने में मदद कर रहा है Sarathi Parivahan Sewa Portal, जी हां, सारथी परिवहन Ministry of Road Transport and Highway बनाया गया है। यह एक ऐसा विशेष पोर्टल है जहां ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन से जुड़े सारे काम चुटकियों में पूरे हो जाते हैं और वह भी सब कुछ एक ही प्लेटफार्म के माध्यम से।
Sarathi Parivahan Sewa केवल एक वेबसाइट नहीं है, बल्कि यह एक डिजिटल सेवा प्रणाली है। आप चाहे उत्तर प्रदेश में रह रहे हों, या पंजाब में, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल, mp, राजस्थान सभी राज्यों के लिए इस पोर्टल पर एकीकृत सेवाएं उपलब्ध है।
मतलब इन सेवाओं को अलग-अलग राज्यों की बजाय अब एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म के द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे राज्य स्तरीय सेवाओं का तालमेल तो बेहतर हो ही रहा है पारदर्शी सुविधा और तेज प्रक्रिया भी सुनिश्चित हो रही है। बढ़ती हुई इंटरनेट की पहुंच और मोबाइल ऐप्स ने इस पोर्टल की पहुंच को और ज्यादा बेहतर बना दिया है।
पहले जहां एक लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते थे, पेपर वेरिफिकेशन करना पड़ता था, फॉर्म भरना पड़ता था, अलग-अलग अधिकारियों से मिलना पड़ता था, वहीं अब sarathi parivahan. gov.in ने इन सारी समस्याओं का समाधान एक क्लिक में निकाल लिया है।
अब यह प्लेटफार्म न केवल झटपट काम करता है बल्कि सुरक्षित प्लेटफार्म भी है। इस पोर्टल की सबसे खास बात है यहां आप केवल ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सुविधाएं ही नहीं प्राप्त करते बल्कि एप्लीकेशन स्टेटस का ट्रैकिंग (Application status tracking), ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग (driving test slot booking), अप्वाइंटमेंट रीशेड्यूलिंग, फी पेमेंट, मॉक टेस्ट, डॉक्यूमेंट अपलोड, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड जैसी सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
Sarathi Parivahan Sewa क्या है?
Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल parivahan.gov.in इस पोर्टल का ही एक सहायक पोर्टल है। इस पोर्टल पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यह पोर्टल न केवल राज्य स्तरीय बल्कि राष्ट्रीय लेवल पर लाइसेंस से जुड़ी सारी सुविधाएं प्रदान करता है।
इससे पहले हर राज्य सरकार के अलग-अलग लाइसेंस संबंधित पोर्टल थे जिसकी वजह से सारी प्रक्रिया जटिल हो जाती थी। परंतु Sarathi Parivahan .gov.in ने इस चुनौती को दूर कर दिया और अब सभी राज्यों को एक ही नेशनल सिस्टम से जोड़ा गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सारी प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाना है। यहां आरटीओ के मैनुअल सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है।
Sarathi Parivahan Sewa Portal पर उपलब्ध सेवाएं
Sarathi Parivahan Sewa Portal पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सारी सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे कि
- लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई (LL apply)
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई (DL apply)
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल (DL renew)
- डुप्लीकेट लाइसेंस (duplicate Driving License)
- नाम ,पता, मोबाइल नंबर अपडेट करना (name, address,number update)
- लाइसेंस का मॉक टेस्ट (mock test)
- ड्राइविंग लाइसेंस का स्लॉट बुकिंग करना (DL Slot Booking)
- ड्राइविंग लाइसेंस /लर्निंग लाइसेंस के एप्लीकेशन स्टेटस देखना (DL/LL Application Status)
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट प्राप्त करना (Driving Permit)
- कंडक्टर लाइसेंस बनाना
- ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस प्राप्त करना
- शुल्क का भुगतान करना ( DL/ LL online charges)
- सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करना
Sarathi Parivahan Sewa Portal की भूमिका क्या है
- सारथी परिवहन की सबसे खास बात यह है कि-RTO की लाइसेंस से जुड़ी सारी सेवाओं को अब पेपरलेस बना रहा है।
- यहां डिजिटल वेरिफिकेशन आसानी से किया जाता है ।
- अब आप आधार कार्ड आधारित KYC करवा सकते हैं।
- QR कोड के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं ।
- घर बैठे ही ऑटोमेटिक स्लॉट बुकिंग सिस्टम का लाभ उठाते हुए अपनी सुविधा अनुसार टेस्ट का स्लॉट बुक कर सकते हैं।
- इसके अलावा अब इस sarthi parivahan को Digilocker और mParivahan से जोड़ा जा रहा है।
- यहां डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए आप अपना DL/RC इत्यादि डाऊनलोड कर सकते हैं।
- यह सारी प्रक्रिया न केवल आपके समय को बचाती है बल्कि प्रक्रियाओं को पारदर्शी भी बनाती है।
- डिजिटल प्रमाण पत्र आपके गैजेट में सेव होते हैं जिसकी वजह से लाइसेंस खोना क्षतिग्रस्त होना ऐसे झंझट भी कम हो जाते हैं।
Sarathi parivahan.gov.in Login प्रक्रिया
- Sarathi parivahan.gov.in पर login करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
- Sarathi parivahan.gov.in इस ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- अपने राज्य का चयन करने के बाद आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाते हैं जहां आपको सारी सुविधाओं के विकल्प दिखाई देते हैं।
- यहां आप अपनी सुविधा अनुसार एप्लीकेशन स्टेटस अपडेट पेमेंट हिस्ट्री जैसे विकल्प देख सकते हैं।
Sarathi Parivahan Slot Booking: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए डिजिटल व्यवस्था
- सारथी परिवहन पोर्टल पर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट देने हेतु स्लॉट बुकिंग भी कर सकते हैं।
- यहां स्लॉट बुकिंग कुल तीन चरणों में गठित होती है।
- सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर डालना ।
- इसके बाद कैलेंडर में उपलब्ध डेट और टाइम का चुनाव करना ।
- इसके पास अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन स्लिप डाउनलोड करना ।
- स्लॉट बुकिंग अलग-अलग राज्यों के लिए उपलब्ध है आवेदक अपने राज्य के आधार पर लिंक पर क्लिक कर स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। जैसे कि,
- Sarathi parivahan UP
- Sarathi parivahan Delhi
- Sarathi parivahan Gujrat
- Sarathi parivahan Punjab
- Sarathi parivahan Haryana
- Sarathi parivahan Kerala
- Sarathi parivahan MP
- Sarathi parivahan Maharashtra
- Sarathi parivahan UK
- Sarathi parivahan HP
- Sarathi parivahan Karnatak
Sarathi Parivahan LL : लर्निंग लाइसेंस सम्पूर्ण प्रक्रिया
सारथी परिवहन से लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना काफी आसान है। यहां लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आसानी से आवेदन करने की सुविधा दी जाती है। जहां आपको केवल KYC दस्तावेज, ऑनलाइन टेस्ट पूरा करना होगा और 10 से 15 मिनट में आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको Sarathi parivahan.gov.in से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी स्टेट का चयन करना होगा ।
- स्टेट का चयन करने के बाद आपको अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आधार आधारित KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी और अपना फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
- इसके बाद एड्रेस प्रूफ डालना होगा और लर्निंग लाइसेंस के शुक्ल का भुगतान करना होगा।
- शुल्क भुगतान होते ही आपको ऑनलाइन MCQ टेस्ट का पेपर दिया जाता है।
- यदि आप इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है।
- यह लर्निंग लाइसेंस 6 महीने तक वैध रहता है हालांकि 30 दिन के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Sarathi Parivahan DL : सारथी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया
सारथी परिवहन से ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए आपको लर्निंग लाइसेंस बनाने के 30 दिनों तक इंतजार करना होगा। इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस हेतु अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको Sarathi parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- यहां आपको अपने लर्निंग लाइसेंस की डिटेल दर्ज करनी होगी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- यहां फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन भी पूरा करना होता है।
- इसके बाद आपको प्रेक्टिकल टेस्ट का स्लॉट बुक करना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।
- डिजिटल प्रकार से किए गए आवेदन के बाद अब बताए गए समय और तिथि पर प्रेक्टिकल टेस्ट के लिए पहुंचना होगा।
- आपके वाहन चलाने की तकनीक को अधिकारियों द्वारा देखा जाता है और यदि आप पास हो जाते हैं तो कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर में डाक द्वारा भेज दिया जाता है।
Sarathi Parivahan Application Status
- सारथी परिवहन पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करने के बाद आप यहां अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस भी देख सकते हैं।
- स्टेटस देखने के लिए आपको Sarathi parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां एप्लीकेशन नंबर और DOB डालना होगा।
- विवरण दर्ज करते ही आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस दिखाई देता है।
- यदि पेंडिंग दिखाई देता है तो मतलब अभी भी सत्यापन प्रक्रिया अधूरी है।
- अप्रूव्ड दिखाई देता है तो ड्राइविंग लाइसेंस अप्रूव हो चुका है।
- प्रिंटेड विकल्प दिखाई देता है तो मतलब ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट हो चुका है।
- डिस्पैच विकल्प दिखाई देता है तो अर्थात ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर डिस्पैच हो चुका है।
- यदि रिजेक्ट दिखाई देता है तो इसका मतलब आपकी ड्राइविंग एप्लीकेशन रिजेक्ट हो चुकी है और यहां उसका कारण भी दर्ज होता है।
Sarathi Parivahan Renewal : सारथी पोर्टल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल
- सारथी सर्विस पोर्टल पर हम ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू भी कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से ही रिन्युअल प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आरटीओ में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां जाकर अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण डालें।
- संपूर्ण विवरण दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस की स्कैन कॉपी , एड्रेस प्रूफ ,एज प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो अब रिन्यूअल के शुक्ल का भुगतान करें ।
- आमतौर पर कई सारे राज्यों में अब ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए RTO में नहीं आना पड़ता। ऐसे में रिन्यूअल के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस खुद ही कुछ दिनों में डाक द्वारा भेज दिया जाता है।
Sarathi Parivahan Duplicate Driving Licence
यदि आपने किसी वजह से अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है या वह क्षतिग्रस्त हो गया है, तो आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी अब Sarthi Parivahan Portal का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई फॉर डुप्लीकेट लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको ओरिजिनल लाइसेंस के संपूर्ण विवरण दर्ज करने होंगे।
- अब अपना व्यक्तिगत विवरण भरना होगा।
- इसके बाद आपको लाइसेंस खो जाने की FIR की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
- अब आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद कुछ दिनों में आपके घर पर डाक द्वारा नया ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाता है।
Sarathi Parivahan Details Update :चेंज ऑफ एड्रेस ,मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस में यदि आपको अपने नाम ,पते ,मोबाइल नंबर या ब्लड ग्रुप में कोई बदलाव करना है तो उसके लिए भी आपको अब RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- अब आपको केवल आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपडेट ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको करंट लाइसेंस नंबर और डिटेल भरनी होगी।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाता है जहां आपको जिस विवरण को बदलना है उसे भरना होगा।
- आपको इससे जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अब आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- नए विवरण को RTO द्वारा वेरीफाई किया जाएगा और आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस नए विवरण के साथ प्रदान किया जाएगा।
Sarathi Parivahan Sewa: mParivahan App
mParivahan App भारत सरकार का एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो RTO से जुड़ी सारी सेवाएं स्मार्टफोन पर दे रहा है। यह एप sarathi Parivahan और vahan portal के डेटा से सीधे रूप से जुड़ा हुआ है। इसे एप्पल आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफार्म से डाउनलोड किया जा सकता है।
यहां निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है
- ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाएं
- गाड़ी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सेवाएं
- mparivahan और Digilocker इंटीग्रेशन
- ई-चालान और फाइन
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल
- Qr कोड
- Kyc वेरीफिकेशन
mParivahan App का उपयोग कैसे करें?
- mParivahan app का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।
- इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको यहां मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP सत्यापित करना होगा।
- अब आपको यहां ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्र में जाकर DL ड्राइविंग लाइसेंस या LL लर्निंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी।
- विवरण दर्ज करते ही आपके लाइसेंस की सारी जानकारी यहां आ जाती है।
- आप इस लाइसेंस को डिजिटल रूप में अपने mParivahan app पर सेव कर सकते हैं।
RC Details
- mParivahan app पर आप अपनी गाड़ी की डिटेल भी चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको mParivahan app को खोलना होगा।
- व्हीकल डीटेल्स के क्षेत्र पर क्लिक कर अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा।
- गाड़ी का नंबर दर्ज करते ही आपके सामने ऐप पर गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, गाड़ी का मॉडल और RC स्टेटस दिखाता है।
- यह ऐप गाड़ी की ऑथेंटिसिटी और ओनरशिप वेरीफाई करने के लिए लाभकारी है।
परिवहन एवं डिजिलॉकर इंटीग्रेशन
- mParivahan app को डिजिलॉकर से जोड़ा जा सकता है और यहां से सारे दस्तावेज आप डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।
- अर्थात कभी यदि आपको आरटीओ ऑफीसर ने DL या RC मांगी तो आप उसकी डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं।
- प्रत्येक mParivahan app पर DL और RC का यूनिक QR कोड भी होता है।
- आप चाहे तो ट्रैफिक पुलिस को यह कोड दिखा सकते हैं।
- ट्रैफिक पुलिस इस कर कोड को स्कैन कर तुरंत आपकी डिटेल वेरीफाई करती है।
निष्कर्ष
इस प्रकार Sarathi Parivahan एक ऐसा मजबूत और महत्वपूर्ण पोर्टल है। यह ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे देश भर के नागरिकों को उपलब्ध करवा रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके लिए अलग-अलग राज्य में रहने वाले नागरिकों को चिंतित नहीं होना पड़ता। बल्कि एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर सभी राज्यों की सेवाएं प्राप्त की जा सकती है। हालांकि आने वाले समय में इस पोर्टल में और सुधार किए जाएंगे।
कहा जा रहा है कि इस पोर्टल मे फैशियल रिकॉग्निशन, वेरिफिकेशन, एआई बेस्ड टेस्ट मॉनिटरिंग ,और नेशनल लेवल यूनिफॉर्म ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। ताकि राज्य बदलते समय ड्राइविंग लाइसेंस की चिंता ना करनी पड़े। वही प्रेक्टिकल टेस्ट को लेकर भी कई सारी सुविधाएं आने वाले समय में इस पोर्टल से जोड़ी जाएगी।
कुल मिलाकर यह पोर्टल जहां एक ओर नागरिकों के लिए फायदेमंद है, वही इस पोर्टल का लाभ रट अधिकारियों को भी हो रहा है। और आने वाले समय में यदि इसे और बेहतर किया गया तो निश्चित ही यह सभी के लिए काफी फायदेमंद होगा।








