भारत में जब भी कोई नई कार या बाइक खरीदी जाती है तब केवल उसका मॉडल, रंग, फीचर्स ही महत्वपूर्ण नहीं होते बल्कि उसका Number Plate भी उतना ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। जी हां, आजकल RTO केवल साधारण नंबर नहीं बल्कि Fancy Number भी उपलब्ध करवा रहा है। मतलब अब कोई भी व्यक्ति नई कार या बाइक खरीदने के दौरान अपने मर्जी का नंबर चुन सकता है। यह नंबर अब केवल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं रह गया, बल्कि उस व्यक्ति का स्टेटस सिंबल पहचान और कई लोगों के लिए तो यह शुभ संकेत का प्रतीक बन चुका है।
जी हां Fancy Number Plate अब एक जीवन शैली बन गया है। अब लोग luxury गाड़ी खरीदने के साथ-साथ Fancy Number Plate पर भी भरपूर पैसा लगाते हैं।
- Driving Test : Click Here
- Vehicle Insurance : Click Here
Parivahan Fancy Number: वाहन की वैध पंजीकरण आइडेंटिटी
आज से कुछ समय पहले तक गाड़ी का नंबर RTO द्वारा रैंडमली अलॉट किया जाता था। परंतु पिछले कुछ समय से Parivahan Vibhag ने लोगों को उनकी पसंद का नंबर चुनने की सुविधा दे दी है। हालांकि यह सुविधा पहले VIP लोगों के लिए उपलब्ध होती थी, उनकी गाड़ियों पर विशेष रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होते थे जो यह दिखाते थे कि यह लोग विशिष्ट लोग हैं। परंतु अब परिवहन विभाग ने सभी आम नागरिकों के लिए सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। अब कोई भी व्यक्ति उपलब्ध रजिस्ट्रेशन नंबर में से अपनी मर्जी का नंबर चुन सकता है।
Fancy Number व्यक्ति की पसंद का या ज्योतिषीय संकेतों के आधार पर हो सकता है। अर्थात कई लोग अपने लकी नंबर से जुड़े हुए ही फैंसी नंबर लेते हैं। कुछ लोग ज्योतिष विशेषज्ञ के द्वारा सुझाया गया फैंसी नंबर लेने की कोशिश करते हैं। जैसे कि 0001, 0007, 0786, 1111,9999 8888, 5555 इत्यादि। आज इस लेख में हम आपको इसी फैंसी नंबर का संपूर्ण विवरण देने वाले हैं। जहां हम बताएंगे कि वहां Fancy Number kaise milta hai? Fancy Number booking kaise hoti hai? इस पूरी प्रक्रिया में आरटीओ और परिवहन की क्या भूमिका होती है? Fancy Number List Kaise dekhe? Fancy Number ke price kaise decide kiye jate hain? Things to Remember During Booking a Fancy Number?
चलिए सबसे पहले जानते हैं की फैंसी नंबर आखिर होता क्या है?
Fancy Number वाहन का पंजीकरण नंबर होता है, जो सामान्य नम्बर से काफी अलग होता है। आमतौर पर सामान्य नम्बर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के दौरान RTO द्वारा अलॉट किए जाते हैं। परंतु फैंसी नंबर एक विशेष पैटर्न को फॉलो करता है। कुछ लोग दोहराए जाने वाले फैंसी नंबर लेते हैं, तो कुछ लोग शुरुआती नंबर 0 से स्टार्ट करना चाहते हैं, कुछ लोग धार्मिक या सांस्कृतिक महत्व वाले फैंसी नंबर लेते हैं, तो कुछ लोग सीक्वेंस में फैंसी नंबर लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में फैंसी नंबर के लिए सरकार ने परिवहन पोर्टल पर अलग से सुविधा उपलब्ध करवाई है।
Parivahan.gov.in पर राज्यो में Fancy Number allot करने के लिए अलग से लिंक मौजूद हैं, जैसे की Fancy Number Haryana, Fancy Number Punjab, Fancy Number UP, Fancy Number Kerala इत्यादि।
गाड़ियों के फैंसी नंबर को लेकर लोगों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए सरकार में अब parivahan portal Fancy Number List कर दी है। मतलब सरकार और परिवहन विभाग सारे विशेष नंबर की एक सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं, ताकि गाड़ी खरीदने वाला व्यक्ति अपने लिए उपलब्ध नंबर में से विशेष नंबर चुन सके। कई बार कुछ विशेष नंबर इतने खास होते हैं कि परिवहन विभाग को Fancy Number Auction करना पड़ता है।नीलामी के दौरान इस नंबर की बोली लगती है और यह नंबर सबसे ज्यादा पैसा देने वाले व्यक्ति को अलॉट हो जाता है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में Fancy Number List और Fancy Number Price अलग अलग होता है।
Fancy Number का महत्त्व
Fancy Number Plate आजकल केवल वाहन का सरकारी पंजीकरण नही बल्कि यह आज स्टेटस सिंबल बन गया है। यह वाहन को अलग पहचान देता है। लोग Fancy Number Plate लगा कर VIP या प्रीमियम इमेज बनाते हैं। खासकर विशेष फील्ड से जुड़े लोग अन्य लोगों से अलग दिखने के लिए फैंसी नंबर खरीदते हैं। कुछ लोग अपने ज्योतिषाचार्य या अंकशास्ञ विशेषज्ञ की सलाह पर फैंसी नंबर खरीदते हैं जो उनके लिए लकी हो जाते हैं। कुछ लोग धार्मिक मान्यता के चलते Fancy Number Plate खरीदते हैं जिसकी वजह से उन्हें किस्मत का साथ मिलता है।
Fancy Number की कीमत कैसे तय होती है?
Fancy Number Price अलग-अलग कारणों पर निर्भर करता है। जैसे कि नंबर कितना दुर्लभ है? नंबर की डिमांड कितनी है? कौन से स्टेट और कौन से RTO द्वारा यह नंबर जारी किया जा रहा है? और नंबर की मांग के आधार पर नीलामी रखी जाती है। नीलामी में आमतौर पर सबसे ज्यादा महंगे नंबर बिकते हैं कई बार तो नीलामी के दौरान नंबर लाखों/ करोड़ो रुपयों में बेचे जाते हैं।
Fancy Number List कैसे देखें?
यदि किसी व्यक्ति को Fancy Number खरीदना है तो उन्हें Fancy Number खरीदने से पहले उसकी सूची देखनी पड़ेगी। यह सूची बताती है कि कौन से राज्य के किस RTO में कौन-कौन से फैंसी नंबर उपलब्ध है और उसी के आधार पर फैंसी नंबर खरीदने की रिक्वेस्ट की जा सकती है। फैंसी नंबर की लिस्ट देखने के लिए निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होती है:
- सबसे पहले आवेदक को parivahan.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां जाकर Fancy Number या चॉइस नंबर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही उन्हें अपने स्टेट का विकल्प चुनना होगा।
- स्टेट विकल्प चुनने के बाद में RTO का विकल्प चुनना होगा ।
- अपने नजदीकी RTO का विकल्प चुनने के बाद उनके सामने Available Fancy Number की सूची आ जाती है।
- इस सूची में आवेदक को अवेलेबल फैंसी नंबर्स दिखाई देते हैं।
- कौन से फैंसी नंबर का कितना दाम है इसके बारे में पता चलता है और यदि कोई विशेष सीरीज है तो नीलामी की सारी जानकारी यहां उपलब्ध होती है।
- Parivahan Fancy Number List रियल टाइम अपडेट होती रहती है जैसे ही कोई नंबर किसी को अलॉट हुआ वह नंबर सूची से हट जाता है।
Fancy Number कैसे बुक करें?
- Fancy Number Plate Booking Process पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। अब आवेदकों को इसके लिए RTO या परिवहन विभाग में जाने की जरूरत नहीं। ग्राहक परिवहन पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन कर फैंसी नंबर की बुकिंग कर सकता है। सबसे पहले ग्राहक को Parivahan Portal पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद फैंसी नंबर बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद पुन अपनी पसंद का फैंसी नंबर चुनना होगा।
- अपनी पसंद का Fancy Number चुनने के बाद उन्हें Fancy Number Token Amount भरना होगा।
- Fancy Number Booking Amount भरते ही ग्राहक को बुकिंग रिसिप्ट दी जाएगी।
- ग्राहक को इस बुकिंग रसीद को डाउनलोड करना होगा और आगे के संपर्क के लिए इसे अपने पास सेव करना होगा।
- आमतौर पर यदि एक फैंसी नंबर के लिए एक ही एप्लीकेंट है तो नंबर सीधा ग्राहक को अलॉट हो जाता है, जहां बाकी का अमाउंट भरने के बाद ग्राहक की नाम पर वह नंबर रजिस्टर हो जाता है।
- परंतु एक फैंसी नंबर पर एक से ज्यादा ग्राहक दावा कर रहे हैं तो वह नंबर नीलामी में चला जाता है जिसकी प्रक्रिया अलग होती है।
Fancy Number की नीलामी में कैसे हिस्सा ले?
जैसा कि हमने बताया कई बार एक फैंसी नंबर पर एक से ज्यादा ग्राहक दावा करते हैं। यदि एक से ज्यादा ग्राहक दावा कर रहे हो तब परिवहन विभाग इस फैंसी नंबर को Fancy Number Auction में डाल देता है। Fancy Number Auction की प्रक्रिया पूरी तरह से अलग होती है।
- सबसे पहले फैंसी नंबर बुकिंग के समय टोकन अमाउंट जमा करना होता है।
- जब आप टोकन अमाउंट जमा करते हैं तब आपको बुकिंग रिसीव मिल जाती है।
- बुकिंग रसीद के बाद आपको पता चलता है कि इस नंबर पर कई लोगों ने दावा किया है तब आपको fancy number :auction date और time पोर्टल पर बताया।
- जाता है जो टाइम और डेट आपको अलॉट किया गया है आपको उस टाइम और डेट पर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
- उस दौरान लाइव बोली लगाई जाती है, लाइव बोली की प्रक्रिया में जो सबसे बड़ी बोली लगाता है वह जीत जाता है और उसी को यह नंबर अलॉट हो जाता है और उस व्यक्ति को बाकी के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
- परिवहन विभाग इस नीलामी को पूरी तरह से ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट रखता है।
State Wise Fancy Number List का कैसे पता लगाएं?
प्रत्येक स्टेट की फैंसी नंबर लिस्ट अलग-अलग होती है। यह लिस्ट वहां के स्टेट RTO की अवेलेबिलिटी के हिसाब से तैयार की जाती है। State Fancy Number List लिस्ट को भी रियल टाइम अपडेट किया जाता है। जैसे की Fancy Number Haryana, Fancy Number Punjab, Fancy Number UP, Fancy Number Kerala, Fancy Number Mumbai इत्यादि। यदि कोई व्यक्ति हरियाणा में रह रहा है तो उसे Fancy Number Haryana के विकल्प पर क्लिक कर RTO का चयन करना होगा और हरियाणा में उपलब्ध फैंसी नंबर की सूची देखनी होगी। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश में रहता है तो उसे Fancy Number UP का चयन करने के बाद RTO का चयन करना होगा और वहां की सूची देखनी होगी।
State Wise Fancy Number List देखने का तरीका
- State Wise Fancy Number List देखने के लिए सबसे पहले ग्राहक को parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- परिवहन पोर्टल पर जाकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें Fancy Number List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फैंसी नंबर क्षेत्र के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उन्हें अपने स्टेट का चयन करना होगा।
- अपने स्टेट का चयन करने के बाद उन्हें अपने State RTO को चुनना होगा।
- आरटीओ को चुनने के बाद उन्हें उसे State Wise Fancy Number List दिखाई देती है।
- बता दे हर राज्य में फैंसी नंबर की डिमांड अलग-अलग होती है, उसका रिजर्व प्राइस भी अलग-अलग होता है और कंपटीशन का स्तर भी अलग-अलग होता है।
नीलामी में टोकन अमाउंट देने के बाद फैंसी नंबर नहीं मिला तो क्या करें?
जब एक नंबर पर बहुत सारे दावेदार होते हैं तब यह नंबर नीलामी में चला जाता है। आमतौर पर नंबर बुक करते समय आपको बुकिंग प्राइस भरना होता है जिसकी रसीद आपको दी जाती है। इसके बाद यदि नीलामी/ ऑक्शन गठित किया गया तो आपको ऑक्शन के लिए तिथि और समय दिया जाता है। आपने Fancy Number Auction में हिस्सा लिया परंतु fancy Number highest bid आपकी नहीं रही और आप नीलामी में नहीं जीते तो यह नंबर आपको नहीं मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपके द्वारा भरा गया टोकन अमाउंट जप्त नहीं होता। यह पैसा रिफंड कर दिया जाता है।
हालांकि कुछ केसेस में यह अमाउंट फ्यूचर बुकिंग में एडजस्ट हो जाता है। आमतौर पर टोकन अमाउंट का रिफंड 5 से 7 वर्किंग दिनों में मिल जाता है। और यह पैसा सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
मनचाहा फैंसी नंबर ना मिलने पर क्या करें?
यदि आपने अपने किसी मनचाहे फैंसी नंबर के लिए रिक्वेस्ट की परंतु वह फैंसी नंबर ऑक्शन में बिक गया और ऑक्शन आप नहीं जीते तो यह फैंसी नंबर आपको नहीं मिलता। इस दौरान आपके पास कई अन्य विकल्प होते हैं जैसे कि, आप दूसरा फैंसी नंबर चुने। आप चाहे तो इस आरटीओ या किसी अन्य आरटीओ उपलब्ध दूसरा नंबर चुन सकते हैं।
इसके अलावा कई बार नीलामी जीतने के बाद यदि व्यक्ति भुगतान नहीं कर पाया, या दस्तावेज गलत निकले तो वह नंबर उन्हें अलॉट नहीं होता। इसकी वजह से वह नंबर फिर से अवेलेबल हो जाता है। तब आप फिर से इस नंबर के लिए दावा ठोक सकते हैं। यदि आप चाहे तो किसी नॉर्मल सीरीज का नंबर भी चुन सकते हैं। हालांकि पूरी प्रक्रिया में आपके द्वारा भरा गया बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
स्टेट वाइज फैंसी नंबर की प्रक्रिया कैसे अलग होती है?
देश के सारे परिवहन विभाग को परिवहन पोर्टल द्वारा संचालित किया जाता है। हालांकि परिवहन पोर्टल पर प्रत्येक स्टेट के लिए अलग-अलग क्षेत्रीय लिंक भी उपलब्ध है। हर स्टेट की RTO भी कई सारी होती है। आमतौर पर फैंसी नंबर को लेकर सभी स्टेट में अलग-अलग प्रक्रियाएं देखी जाती है। जैसे कि,
- उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर की मांग बहुत ज्यादा होती है और यहां अधिकतर फैंसी नंबर नीलामी में जाते हैं।
- हरियाणा में भी फैंसी नंबर की मांग बहुत ज्यादा होती है और अब तक के सबसे महंगे फैंसी नंबर हरियाणा में ही बिके हैं।
- दिल्ली में फैंसी नंबर ज्यादातर नीलामी में चले जाते हैं ।
- कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में फैंसी नंबर की मांग बहुत ज्यादा है खासकर यहां लो डिजिटल फैंसी नंबर की मांग ज्यादा रहती है।
- मुंबई महाराष्ट्र में फैंसी नंबर नीलामी में बहुत ज्यादा जाते हैं और सबसे महंगे नंबर बिकते हैं।
- पंजाब में भी फैंसी नंबर की मांग ज्यादा दिखती है खासकर चंडीगढ़ में अधिकतर नंबर ऑप्शन में चले जाते हैं।
Conclusion
कुल मिलाकर फैंसी नंबर अब केवल एक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं रहे , बल्कि लोगों की गाड़ियों की पहचान बन गए हैं। यह स्पष्ट रूप से मालिक का स्टेटस सिंबल दिखता है। परिवहन Fancy Number , Fancy Number Booking, Fancy Number List और RTO Fancy Number जैसी विभिन्न सुविधाएं अब इस पूरी प्रक्रिया को पहले से काफी पारदर्शी बना चुकी है। जिसकी वजह से अब काफी सारे लोग फैंसी नंबर लेने की उत्सुकता दिखाई हैं।
आमतौर पर Fancy Number कार और बाइक को एक विशेष पहचान देते हैं जिससे रास्तों पर चलने पर गाड़ी के मालिक की शान बढ़ती है। कुछ लोग इसे स्टेटस सिंबल मानते हैं तो कुछ लोग इसे ज्योतिषीय परामर्श या अंक विशेषज्ञों के परामर्श के आधार पर लेते हैं। हालांकि सभी के अपने-अपने शौक और अपनी अपनी इच्छाएं हैं। परंतु परिवहन विभाग ने लोगों की इच्छा की पूर्ति के लिए कई प्रकार की सुविधाएं शुरू की है और आने वाले समय में इसमें कई विशेष बदलाव करने की संभावना भी दिखाई दे रही है।
FAQ’s of Parivahan Fancy Number
क्या फैंसी नंबर लेने के लिए आरटीओ जाना जरूरी है?
जी नहीं आजकल फैंसी नंबर पूरी तरह से parivahan.gov.in इस पोर्टल पर उपलब्ध है। लोग Fancy Number Online विकल्प पर क्लिक कर आराम से फैंसी नंबर हेतु आवेदन कर सकते हैं। आरटीओ सिर्फ फाइनल अलॉटमेंट और व्हीकल रजिस्ट्रेशन के समय जाना पड़ता है।
क्या हर राज्य का फैंसी नंबर पोर्टल अलग-अलग होता है?
जी नहीं पूरे भारत में केवल एक ही ऑफिशल पोर्टल parivahan.gov.in है। हालांकि हर स्टेट का आरटीओ सेलेक्ट करने की फैसिलिटी इस पोर्टल पर उपलब्ध है और पोर्टल पर हर राज्य का फैंसी नंबर लिस्ट दिखाई देता है।
फैंसी नंबर बुकिंग में टोकन अमाउंट कितना होता है?
फैंसी नंबर बुकिंग में टोकन अमाउंट फैंसी नंबर की कैटेगरी और राज्य के आधार पर निर्धारित किया जाता है यह अमाउंट कभी काम तो कभी ज्यादा होता है।
अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला फैंसी नंबर कौन सा है?
भारत में अब तक रिपोर्ट किए गए मामलों में 0001, और 999 जैसे नंबर सबसे महंगे बिकने वाले फैंसी नंबर में शामिल किए गए हैं। कई राज्यों में यह नंबर करोड़ों रुपए तक ऑक्शन में बिके हैं।
सबसे ज्यादा पैसा किस राज्य में फैंसी नंबर के लिए दिया जाता है?
आमतौर पर दिल्ली हरियाणा महाराष्ट्र और कर्नाटक में फैंसी नंबर ऑप्शन सबसे महंगे होते हैं।
भारत में कौन से रिलिजियस फैंसी नंबर की मांग सबसे ज्यादा है?
भारत में 0786 और 5555, 5050 जैसे रिलिजियस नंबर की मांग बहुत ज्यादा दिखाई देती है।
क्या सिंगल डिजिट नंबर सबसे महंगे होते हैं?
जी हां सिंगल डिजिट नंबर जैसे की 1 ,2 ,3 से लेकर 9 तक काफी अनोखे होते हैं और ऑक्शन में इनकी कीमत कई बार लाखों या कई बार करोड़ों में हो जाती है।




