एक समय था जब विदेश यात्रा एक सपना लगती थी। लोग विदेश में यात्रा करना लग्जरी मानते थे। परंतु आजकल विदेश यात्रा काफी आसान हो गई है। यहां तक की अब लोग विदेश में केवल घूमने नहीं जाते बल्कि वहां जाकर खुदी रोड ट्रिप करते हैं, सेल्फ ड्राइव कर जगह एक्सप्लोर करते हैं, कुछ तो लॉन्ग स्टे के लिए ही विदेशों में चले जाते हैं। कुछ वर्क परमिट पर और कुछ स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए विदेश में जाते हैं ऐसे में वे खुद ही विदेशों में ड्राइव करना पसंद करते हैं। विदेशों में ड्राइव करने के दौरान भी भारत की तरह ही आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। और इस दौरान भारत का लाइसेंस आपके कुछ काम नहीं आता।
जी हां, विदेश में ड्राइविंग करने के लिए आपको International Driving License की जरूरत पड़ती है। इसे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट IDP कहा जाता है। यह केवल लाइसेंस नहीं होता बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय सड़कों पर ड्राइविंग करने का रास्ता खुलता है।
यदि आप भी उस कैटेगरी में आते हैं कि आपको बाहर जाकर खुद गाड़ी ड्राइव करना पसंद है तो आपके मन मे भी how to apply for international driving license? जैसे प्रश्न आ रहे होंगे। जी हां, बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो विभिन्न प्रकार की सवालों से जूझ रहे होते हैं जैसे कि, how to get International driving license in India? what is the fees of international driving license? International driving license validity? how to get International driving license?
Do we need International driving license in Thailand, Bali, Europe Etc और आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब लेकर आज हम प्रस्तुत हुए हैं। जहां हम बताएंगे कि कैसे इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस विदेश में गाड़ी चलाने के दौरान एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम आता है और इसे भारत में रहकर कैसे बनवाया जा सकता है।
- Motor Vehicle Act 1988: Click Here
- RTO Number Check : Click Here
- Driving Licence Renewal : Click Here
- UP Parivahan Sewa : Click Here
International Driving License क्या है?
International Driving License भारत के ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही एक ड्राइविंग परमिट है। परंतु यह परमिट आपको 150+ देश में गाड़ी चलाने का अधिकार देता है। जी हां, अगर आपके पास में भारत का वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, आप गाड़ी चलाना जानते हैं। और, सड़क परिवहन से जुड़े नियमों का पालन करना जानते हैं तो आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
इस ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से आप विदेश में भी गाड़ी चला सकते हैं। यह ड्राइविंग लाइसेंस आपको न केवल विदेशी जगह एक्सप्लोर करने की परमिशन देता है बल्कि इस ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से आप वर्क परमिट के दौरान भी सेल्फ ड्राइव कर सकते हैं। आजकल कई लोगों को शौक हो चला है कि वह विदेश में कार रेंटल या बाइक रेंटल लेकर खुद ही ड्राइव करते हैं और यह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट आपको इन सारे कामों में सुविधा प्रदान करता है।
हालांकि कुछ समय पहले तक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना, इसे प्राप्त करना काफी झंझट भारी प्रक्रिया थी। परंतु अब इस प्रक्रिया को International Driving License Online Form parivahan.gov.in ने काफी आसान कर दिया गया है। अब आप पंजाब के निवासी हों या हैदराबाद के परिवहन पोर्टल के जरिए आप घर बैठे इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब यह काफी आसान प्रक्रिया हो गई है इसके लिए आवेदन फॉर्म, डॉक्यूमेंट इत्यादि भी आप पोर्टल पर ही अपडेट कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसका संपूर्ण विवरण और स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया।
International Driving License Design And Details
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट होता है। यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह दस्तावेज दिखाता है कि आप भारत में गाड़ी चलाने में सक्षम है और आप विश्व के 150+ देश में इस लाइसेंस के माध्यम से गाड़ी चला सकते हैं। इस ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा फॉर्मेट इंटरनेशनल होता है जिसमें आपकी जानकारी 10 से ज्यादा भाषाओं में दर्ज होती है। मतलब हर देश अपनी भाषा के आधार पर आपके लाइसेंस नंबर को दर्ज कर आपकी जानकारी अपने भाषा में एक्सेस कर लेता है। International Driving License
में भी एक यूनिक ड्राइविंग नंबर होता है और यह ड्राइविंग लाइसेंस थाईलैंड, बाली, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा ,यूरोप, दुबई, सिंगापुर जैसे देशों में वैलिड होता है। यह बताता है कि आपका इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस बना है और आप गाड़ी चलाने में मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम है। आप ट्रैफिक नियम जानते हैं और विदेश में भी गाड़ी चलाते हुए उनका पालन करेंगे।
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस में क्या-क्या विवरण दर्ज होता है?
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस में 10 से ज्यादा भाषाओं में विवरण दर्ज होता है ताकि दुनिया के किसी भी देश के पुलिस अधिकारी इसे अपनी भाषा में आसानी से समझ सके। इसमें निम्नलिखित विवरण हो सकते हैं
आवेदक का व्यक्तिगत विवरण
- लाइसेंस धारक का नाम,
- जन्मतिथि,
- जन्म स्थान,
- राष्ट्रीयता,
- पता,
- पासपोर्ट नंबर,
- भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर
- फोटो और हस्ताक्षर
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस विवरण
- भारत के ड्राइविंग लाइसेंस का संपूर्ण विवरण,
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ,
- RTO विवरण,
- RTO अथॉरिटी,
- ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख,
- एक्सपायरी डेट,
इंटरनेशनल DL विवरण
- ड्राइविंग लाइसेंस धारक कौन-कौन से वाहन चला सकता है उसका विवरण,
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू डेट (IDP issue Date)
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट,
- एक्सपायरी डेट (IDP expiry Date)
- और कौन-कौन से देश में यह मान्य होगा
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट का अनुवाद :अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन ,रूसी ,अरबी, चीनी, जापानी ,जर्मन, इटालियन
- IDP जारी करने वाले अथॉरिटी का विवरण
- उसकी सील और जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर
- वाहन चलाने से जुड़ी सारी शर्तें
- इंटरनेशनल कन्वेंशन जानकारी (जो यह बताता है कि यह किस कन्वेंशन के अंतर्गत जारी किया गया है भारत मुख्य रूप से IDP- geneva Convention के आधार पर इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करता है।)
Why International Driving Permit License is Important?
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक बहुत ही संवेदनशील दस्तावेज होता है। यदि आप विदेश में गाड़ी चलाना चाहते हैं तो वहां पर भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं होता।
इसलिए आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की जरूरत पड़ती है। यहां तक की विदेश में कार या रेंट पर स्कूटी लेने के लिए भी आपको IDP दिखाना होता है।
इसके अलावा यदि वहां पर कोई दुर्घटना हो जाए तो बीमा कंपनी IDP के बिना आपको क्लेम नहीं देती।
इसके अलावा इंडियन लाइसेंस भारत की भाषा में जारी होता है इसीलिए सभी देशों के लिए पढ़ना आसान नहीं होता और लीगल प्रोटेक्शन के लिए उस देश की भाषा में लाइसेंस जारी करना जरूरी है।
कई सारे यात्रियों के मन में सवाल आता है कि Do we need IDP in Bali? Do we need IDP Thailand?
उदाहरण के लिए यदि आप थाईलैंड में गाड़ी चला कर एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको थाईलैंड में स्कूटी किराए पर लेनी होगी और इसे ड्राइव करने के लिए आपको एजेंट को International Driving permit In Thailand दिखाना होगा अन्यथा आप पर भारी फाइन लग सकता है या आपका वाहन सीज भी हो सकता है।
कई बार गंभीर सज़ा भी हो सकती है।
इसी प्रकार यदि आप बाली या श्रीलंका यहां तक की यूरोप में भी घूम रहे हैं तो आपको International Driving permit in Bali, International Driving permit in Europe etc की जरूरत पड़ती है।
International Driving Permit Validity and Fees
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी 1 वर्ष होती है। हर वर्ष इसे रिन्यू करना पड़ता है। आमतौर पर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 1000 से 1500 के बीच होती है। हालांकि कुछ राज्य में इस फीस में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। जैसे दिल्ली में इस लाइसेंस की फीस केवल ₹1000 की है वहीं केरल में इसकी फीस ₹1200 हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में इसकी फीस ₹1500- 1900₹ तक हो सकती है।
How To Apply For International Driving License Permit?
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आवेदक को parivahan.gov.in इस पोर्टल पर जाना होगा।
- इस पोर्टल पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद सबसे पहले अपना राज्य चुनना होगा।
- अपने राज्य का चयन करने के बाद Apply For International Driving Permit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाते हैं, आवेदन फार्म में व्यक्तिगत विवरण, पासपोर्ट नंबर, अपनी नेशनलिटी, अपना भारत का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इत्यादि विवरण दर्ज करने होंगे।
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस भरनी होगी International Driving Permit slot Booking For Verification
- बताए गए समय पर नजदीकी RTO में जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा।
- बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा होते ही 48 घंटे के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता है।
उदाहरण के लिए यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो Apply For International Driving License in Delhi हेतु परिवहन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्लॉट बुक कर नजदीकी RTO जैसे कि RTO जनकपुरी, RTO वसंत विहार, RTO सराय काले खान इत्यादि में जाकर दस्तावेज जमा कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा कर दो दिनों में लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
यदि आप केरल में रहते हैं तो Apply For International Driving Permit from Kerala का प्रोसीजर फॉलो करना होगा।
सबसे पहले परिवहन पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इसके बाद स्लॉट बुक कर केरल राज्य के नजदीकी RTO में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
आप चाहे तो केरल के परिवहन पोर्टल पर अपनी लाइसेंस की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं।
हालांकि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के 24 से 48 घंटे के बीच तक ड्राइविंग परमिट जारी कर दिया जाता है।
International Driving License Documents List
- वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- वीजा और वीजा से जुड़े दस्तावेज
- flight ticket
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट का आवेदन फार्म और फीस
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कौन-कौन से देश में मान्य होता है?
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस
एशिया: थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया ,सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया ,फिलीपींस ,नेपाल, श्री लंका ,वियतनाम ,
यूरोप: फ्रांस, जर्मनी, इटली ,स्पेन ,नीदरलैंड्स ,स्विट्जरलैंड ,ऑस्ट्रिया, नॉर्वे ,फिनलैंड, बेल्जियम,
नॉर्थ अमेरिका: USA, कनाडा ,मेक्सिको
दक्षिण अमेरिका : ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली
मिडल ईस्ट : UAE,कतार ,ओमान ,सऊदी अरब
अफ्रीका : बोत्सवाना, इजिप्ट, इथोपिया, घाना, केन्या, मॉरीशस ,नामीबिया, नाइजीरिया, सूडान, साउथ अफ्रीका: युगांडा, जिंबॉब्वे ,
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
International Driving License के फायदे
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस यदि आपके पास है तो आपको निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं
- आप विदेश में बिना किसी परेशानी के खुद ही गाड़ी चला सकते हैं।
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आपको मल्टी लैंग्वेज ट्रांसलेशन की सुविधा देता है।
- हालांकि भारतीय लाइसेंस कई देशों में 30 दिनों तक वैलिड होता है परंतु कई देशों के अधिकारी इस लाइसेंस को पढ़ नहीं पाते जिसकी वजह से आपको कानूनी प्रक्रियाओं से जूझना पड़ता है।
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस हो तो विदेशों में आपको गाड़ियां रेंट पर आसानी से मिल जाती है और सुरक्षा प्रक्रिया आसान होती है।
- इस दौरान यदि विदेश में कोई हादसा हो जाए और आपके पास में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस है तो बीमा कंपनी आपको क्लेम देती है और आपको हर प्रकार की सुविधा मिलती है।
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होने पर आप पर फाइन नहीं लगता ।
- यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे लगभग हर देश में स्वीकार किया जाता है।
- साथ ही यह एक वैलिड अंतरराष्ट्रीय पहचान प्रमाण पत्र के रूप में काम आता है जो एयरपोर्ट , विदेश यात्रा और ट्रेफिक चेकिंग इत्यादि में बेहद जरूरी होता है।
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर क्या परेशानी हो सकती है?
- यदि आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप फिर भी विदेश में गाड़ी चलाते हुए पाए गए तो आपको भारी जुर्माना लग देना पड़ सकता है।
- International Driving Permit Thailand में न होने पर आपकी 1000 से 2000 भाट का जुर्माना लग सकता है।
- वहीं International Driving Permit Bali में न होने पर 5 लाख इंडोनेशिया रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- इसके अलावा यदि International Driving Permit Europe में न होने पर जुर्माना लगाया गया तो यहां £200-£ 500
- और अमेरिका में $1000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- इसके अलावा आपकी गाड़ी जप्त हो जाती है।
- आपका कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो जाता है।
- आपको वह देश अगली बार आसानी से वीजा नहीं देता।
- यदि किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाए तो आपको बीमा क्लेम नहीं मिलता।
- रेंटल कंपनी आपको गाड़ी नहीं देती।
- पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही से जूझना पड़ता है आपका ट्रैवल इंश्योरेंस भी रद्द कर दिया जाता है।
Conclusion
कुल मिलाकर यदि आप विदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि इस दौरान आप अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करें फिर भले वह रेंटल कार हो या रेंटल बाइक आप International Driving Permit प्राप्त कर अपने आप ही यह काम कर सकते हैं। आपके द्वारा बनाया गया यह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बाली, थाईलैंड ,USA, UK यूरोप ,UAE, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, जैसे 150 से ज्यादा देशों में मान्य माना जाता है
यह ड्राइविंग लाइसेंस एक ओर जहां आपको अपने मन से कहीं भी घूमने की परमिशन देता है वही लीगल कार्यवाही से भी मुक्ति प्रदान करता है। ट्रैवल करने से एक हफ्ता पहले ही आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु अपने नजदीकी RTO में आवेदन कर सकते हैं। यह ड्राइविंग लाइसेंस आमतौर पर 2 से 3 दिनों में मिल जाता है जो 1 साल के लिए वैलिड होता है। और, एक बार इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बन गया तो आप अगले 1 साल तक किसी भी कंट्री में बिना किसी चिंता के गाड़ी चला सकते हैं।




